डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त

डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है। नागेश्वरन ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। दिसम्बर, 2021 में के.वी. सुब्रमण्यन का कार्यकाल खत्म हो गया, जिसके बाद से यह पद खाली पड़ा था।

इस नियुक्ति से पहले डॉ. नागेश्वरन एक रचनाकार, लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने भारत और सिंगापुर के कई बिजनेस स्कूलों तथा प्रबंधन संस्थानों में पढ़ाया है और आर्थिक विषयों पर उनके विचार बड़े पैमाने पर प्रकाशित हुए हैं।

डॉ. नागेश्वरन आईएफएमआर ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन और करा विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के विजिटिंग प्रोफेसर रहे हैं। वह 2019 से लेकर 2021 तक भारत के प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अंशकालिक सदस्य भी रहे हैं। उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और एमहर्स्ट स्थित मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )