पड़दादा का सपना था… बाबा रामदेव को चढ़ाए एक करोड़ के चांदी के घोड़े

पड़दादा का सपना था… बाबा रामदेव को चढ़ाए एक करोड़ के चांदी के घोड़े

150 और 20 किलोग्राम के हैं दो घोड़े

जैसलमेर। पड़दादा का सपना पूरा करने के लिए जालोर के एक ज्वेलर ने लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि पर शनिवार को चांदी के दो घाेड़े चढ़ाए। इनमें एक घोड़ा 150 किलोग्राम का और दूसरा 20 किलोग्राम का है, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए मानी जा रही है।

घोड़े चढ़ाने वाले पेशे से ज्वेलर जालोर के गांव गुड़ा बालोतान निवासी ओमप्रकाश खात्री बताते हैं कि उनके पड़दादा को सपना दिखा था बाबा को घोड़ा चढ़ाने का। उसी सपने को पूरा करने के लिए रामदेवरा में बाबा की समाधि पर चांदी के दोनों घोड़े भेंट किए।

कोविड़ के कारण नहीं चढ़ा पा रहे थे

ओमप्रकाश खत्री ने बताया कि मुंबई में उनका सोने-चांदी का काम है। अपने पड़दादा का सपना पूरा करने के लिए घोड़े तीन साल पहले ही बनवा लिए थे, लेकिन कोविड के कारण चढ़ा नहीं पाए।

घोड़े के साथ फोटो लेने की होड़

चांदी के घोड़े रामदेवरा में आए तो लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों में घोड़े के साथ फोटो लेने की होड़ मच गई। लोगों का कहना था कि पड़दादा के सपने को पूरा करने पड़पौता आया है, ये आज के जमाने में भी इतने अच्छे लोग मौजूद हैं। ऐसा कम ही देखने को मिलता है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )