भारत-जापान ने दिखाई समुद्री ताकत

भारत-जापान ने दिखाई समुद्री ताकत

द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास ‘जिमेक्स’ का 5वां संस्करण संपन्न

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना और जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स के बीच भारत-जापान द्विपक्षीय सामुद्रिक अभ्यास ‘जिमेक्स’ का पांचवां संस्करण 6 से 8 अक्टूबर, 2021 तक अरब सागर में आयोजित किया गया।

फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वेस्टर्न फ्लीट रियर एडमिरल अजय कोचर की कमान में स्वदेश निर्मित गाइडेड मिसाइल स्टेल्थ डिस्ट्रॉयर कोच्चि और गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट तेग ने भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व किया। जापान मेरीटाइम सेल्फ डिफेंस फ़ोर्स का प्रतिनिधित्व जेएमएसडीएफ जहाज कागा, जो एक इज़ुमो क्लास हेलीकॉप्टर कैरियर है और मुरासामे, एक गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व रियर एडमिरल इकेउचीलज़ुरु, कमांडर एस्कॉर्ट फ्लोटिला -3 (सीसीएफ -3) ने किया। इन जहाजों के अलावा पी 8 आई लॉन्ग रेंज मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट, डोर्नियर मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट, इंटीग्रल हेलीकॉप्टर और मिग 29के फाइटर एयरक्राफ्ट ने भी अभ्यास में भाग लिया।

जिमेक्स-21 का उद्देश्य

जिमेक्स-21 का उद्देश्य समुद्री अभियानों के समस्त आयामों में अनेक उन्नत अभ्यासों के संचालन के माध्यम से अभियानगत प्रक्रियाओं की सामान्य समझ विकसित करना और अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना रहा।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )