भारत ने इंग्लैंड को 157 रन से हराया

भारत ने इंग्लैंड को 157 रन से हराया

लंदन। केनिंग्टन ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 157 रन से हराया। 368 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 210 रन पर आउट गई। भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

भारतीय टीम ओवल के मैदान पर 50 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीती है। भारत के उमेश यादव ने 3 तथा जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए। इंग्लैंड ने 52 रनों के भीतर एक के बाद एक अपने 6 विकेट गंवाए।

बुमराह के 100 विकेट पूरे, बनाया रिकॉर्ड 

इस मैच में जीत के साथ भारत की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि रही। जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने सिर्फ 24 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने ओली पोप (2) को आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया।

दोनों देशों की टीमें

भारत:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

इंग्लैंड:- जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, हासीब हमीद, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, ओली पोप, सैम करन, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिंसन, क्रेग ओवर्टन।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (9 )