RPSC में अब ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’

RPSC में अब ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’

समय की बचत और त्रुटियों में कमी

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की परीक्षाओं के लिए आवेदन करते समय अब अभ्यर्थी को बार-बार पर्सनल डिटेल भरने की जरूरत नहीं होगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से अभ्यथियों की सुविधा के लिए सोमवार को ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ प्रक्रिया का शुभारंभ किया जाएगा।

आयोग के कांफ्रेंस हॉल में 10 जनवरी को अपराह्व 12.30 बजे आयोजित होने वाली बैठक में अध्यक्ष डॉ. शिव सिंह राठौड़ द्वारा इस प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा। संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि हाल ही में आयोजित स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में भी इस प्रक्रिया का उल्लेख आयोग की ओर से किया गया था।

वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद आवेदन प्रक्रिया में लगने वाले समय तथा अभ्यर्थियों द्वारा की जाने वाली त्रुटियों में कमी आएगी। इससे अनावश्यक वादकरण कम होगा व भर्ती प्रक्रिया तेजी से सम्पन्न करने में सहायता मिलेगी। अभ्यर्थी परिवेदना पोर्टल के बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ होने से अभ्यर्थियों को और अधिक सहूलियत मिलेगी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )